छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुरः बठेना कांड पर सियासी बवाल तेज, बीजेपी ने केस में जांच की मांग की - संदिग्ध मौत मामला

बठेना गांव में 5 लोगों की संदिग्ध मौत पर सियासत तेज हो गई है. जशपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी ने इस केस में जांच की मांग की है.

Demonstration demanding investigation into suspected death case in Bathna
बठेना कांड पर सियासी बवाल

By

Published : Mar 17, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 4:46 AM IST

जशपुरः दुर्ग जिले के बठेना गांव में पांच लोगों की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस केस में जांच की मांग को लेकर बीजेपी ने जशपुर में विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी का आरोप है कि सरकार इस केस की जांच में टालमटोल कर रही है.

बीजेपी ने केस में जांच की मांग की

राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

जशपुर शहर के बस स्टैंड में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही पाटन थाना के बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की रहस्यमय मौत के मामले की जांच में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया गया. बीजेपी का कहना है कि प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है.

रायपुरः निजीकरण के विरोध में बीमा कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

दोषियों पर कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता देवधर नायक ने कहा कि 'जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से अनुसूचित जातियों पर अत्याचार बढ़ गया है'. उन्होंने सीएम से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार
जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस प्रार्टी की सरकार के आते ही कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि हर मामले में सरकार विफल रही है. आए दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है.

5 लोगों की हुई थी मौत

बता दें दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के गांव बठेना में 6 मार्च को एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश मिली थी. जिनमें से 2 लोगों की लाश फांसी के फंदे से झूल रही थी. वहीं एक महिला और दो लड़कियों की लाश पैरावट में अधजली हालत में मिली थी. मामले को लेकर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में भी सरकार को घेरा था.

Last Updated : Mar 18, 2021, 4:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details