जशपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले के पत्थलगांव सड़क हादसे (Pathalgaon road accident) के विरोध में भाजपा (BJP) के नेता और कार्यकर्ताओं ने जशपुर सहित पत्थलगांव में सीएम बघेल (CM Baghel) का पुतला दहन करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस की तगड़ी व्यवस्था के कारण भाजपा (BJP) सीएम बघेल का पुतला दहन नहीं कर पाई. बताया जा रहा है कि, विरोध के दौरान सीएम के पुतला दहन से पहले ही पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं से सीएम का पुतला छीन लिया. इस बीच भाजपा नेताओं और पुलिस (Police) के बीच झूमा झटकी भी हुई.
दुर्गा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
दरअसल, जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन के लिए निकली झांकी में गांजे से भरी एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर लोगों को कुचलते हुए निकल गई थी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं 16 लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद से ही जिले में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था. वहीं, पत्थलगांव शहर में लोगों ने चक्का जाम भी कर दिया था. बीते 2 दिनों से पत्थलगांव में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रहे थे. साथ ही पीड़ित के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा एवं घायलों को 25-25 लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
दशहरा झांकी हादसे के बाद पत्थलगांव में भारी सुरक्षा बल तैनात
मुआवजे पर राजनीति जारी
इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना के तुरंत बाद ही पीड़ित परिजनों को 50 लाख के मुआवजा की घोषणा कर दी थी. साथ ही घायलों का इलाज सरकार की ओर से करवाया जा रहा है. वहीं, घटना को अंजाम देकर भाग रहे कार को ग्रामीणों ने पकड़ कर आरोपियों की जमकर पिटाई भी की थी. जिसके बाद उग्र भीड़ ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों ही आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो कि उड़ीसा से मध्य प्रदेश गांजा ले जा रहे थे.