जशपुर :जिले के पत्थलगांव में कोयला फैक्ट्री गली में बीती रात को चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपयों की ज्वेलरी समेत नगदी रकम ले (Three houses stolen together in Pathalgaon) उड़े. आप को बता दें इसमें एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था. इसी फ़ायदा उठाकर चोरों ने सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है.
जानिए कहां एक ही मोहल्ले के तीन घरों में चोरों ने किया हाथ साफ ? - पत्थलगांव में तीन घरों में चोरी
जशपुर के पत्थलगांव में एक ही रात में तीन घरों के ताले टूटे.जिसमे लाखों रुपए की चोरी का अंदेशा (Three houses stolen together in Pathalgaon) है.
![जानिए कहां एक ही मोहल्ले के तीन घरों में चोरों ने किया हाथ साफ ? big-theft-incident-in-jashpur-pathalgaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15578552-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
जशपुर के पत्थलगांव में बड़ी चोरी की वारदात
जशपुर के पत्थलगांव में बड़ी चोरी की वारदात
ये भी पढ़ें -जशपुर के स्कूल में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पर सवालिया निशान :आपको बता दें कि एक ही रात में तीन घरों में चोरियां होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है. आपको बता दें कि इससे पहले भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी की वारदात हुई थी. लेकिन अभी तक चोर नहीं पकड़े (Big theft incident in Jashpur Pathalgaon) गए.