जशपुर: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव रविवार को जशपुर दौरे पर थे. कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनावी रणनीति सहित कई मुद्दों पर टीएस सिंहदेव ने बयान दिया. जिसमें टिकट बंटवारे, सीएम फेस और तीसरे मोर्चे की बात शामिल है. इस दौरान टीएस सिंहदेव ने जशपुर में सड़कों की खराब स्थिति पर भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने सड़कों की बदहाली पर हैरत जताई. इन सब परेशानियों के अलावा टीएस सिंहदेव ने जशपुरवासियों की सरगुजा संभाग में रहने की भावनाओं को सीएम तक पहुंचाने की बात कही.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से भूपेश बघेल होंगे कप्तान: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सीएम फेस के तौर पर भूपेश बघेल रहेंगे. वो ही कांग्रेस के कप्तान होंगे. हम कलेक्टिव चेहरे पर लड़ेंगे.हमारे जो कप्तान हैं. वह भूपेश बघेल हैं"
टिकट बंटवारे पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान: टिकट बंटवारे और सर्वे पर टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि"विधायकों को बदलने या चेहरा चेंज करने की बात नहीं है. हर चुनाव के पहले पार्टी सर्वे करती है. हम लोग अपनी नजर से देखते हैं. हम यह देखने की कोशिश करते हैं कि और क्या कारण है. 71 सीटें जिसमें हमने जीत दर्ज की है और 19 सीटें जिसमें हम नहीं है. उसका भी सर्वे करते हैं. जो सिटिंग एमएलए हैं उनका जायजा लेने के लिए सर्वे करते हैं."