छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर के भोले भूषण और कविता ने MBBS की परीक्षा पास कर बढ़ाया जिले का मान - cgpmt

जशपुर के दो होनहार स्टूडेंट्स ने जिले का मान बढ़ाया है. जिले के भोले भूषण और कुमारी कविता ने MBBS की परीक्षा पास कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है.

bhole-bhushan and kavita passed mbbs exam
MBBS पास करने वाले स्टूडेंट्स

By

Published : May 8, 2021, 10:53 PM IST

जशपुर:जिला प्रशासन के खनिज न्यास निधि की ओर से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 2 विद्यार्थियों ने MBBS की परीक्षा पास कर पूरे जिले का मान बढ़ाया है. साल 2015 -16 बैच के 2 विद्यार्थी डॉ. कविता भगत और डॉ. भोले भूषण पैकरा ने MBBS की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास कर न केवल संस्थान बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है.

सीजीपीएमटी किया क्लियर

भोले भूषण पैकरा पिता प्रसन्न पैकरा पत्थलगांव के रहने वाले है. कुमारी कविता भगत, पिता विश्राम भगत (शिक्षक) जुगडुगिया गांव, कुनकुरी की रहने वाली हैं. एक छोटे से गांव के निवासी भोले भूषण कई तरह की कठिनाइयों का सामना कर इन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की. जिसके बाद 2014 में इन दोनों का चयन संकल्प शिक्षण संस्थान में हुआ. शुरू में उन्हें पढ़ाई कठिन लगी और निराश भी हुए. लेकिन जिला कलेक्टर, प्राचार्य और शिक्षकों की लगातार प्रेरणा से हौसला बुलंद होता गया और कड़ी मेहनत से पढ़ाई में जुट गए. दोनों ने पहले प्रयास में ही छत्तीसगढ़ प्री मेडिकल टेस्ट (cgpmt) की परीक्षा पास कर चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश करने करने में सफलता प्राप्त की.

झारखंड और ओडिशा से जशपुर पहुंचने वाले लोगों की हो रही कोरोना जांच

यहां हुआ चयन

कविता का चयन लखीराम अग्रवाल मेमोरियल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, रायगढ़ और भोले भूषण पैकरा का चयन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में हुआ. दोनों ने कठिन परिश्रम करते हुए सफलता के पायदान चढ़ते हुए साढ़े चार साल की पढ़ाई पूरी कर आज MBBS की डिग्री पा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details