जशपुर:जिला प्रशासन के खनिज न्यास निधि की ओर से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 2 विद्यार्थियों ने MBBS की परीक्षा पास कर पूरे जिले का मान बढ़ाया है. साल 2015 -16 बैच के 2 विद्यार्थी डॉ. कविता भगत और डॉ. भोले भूषण पैकरा ने MBBS की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास कर न केवल संस्थान बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है.
सीजीपीएमटी किया क्लियर
भोले भूषण पैकरा पिता प्रसन्न पैकरा पत्थलगांव के रहने वाले है. कुमारी कविता भगत, पिता विश्राम भगत (शिक्षक) जुगडुगिया गांव, कुनकुरी की रहने वाली हैं. एक छोटे से गांव के निवासी भोले भूषण कई तरह की कठिनाइयों का सामना कर इन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की. जिसके बाद 2014 में इन दोनों का चयन संकल्प शिक्षण संस्थान में हुआ. शुरू में उन्हें पढ़ाई कठिन लगी और निराश भी हुए. लेकिन जिला कलेक्टर, प्राचार्य और शिक्षकों की लगातार प्रेरणा से हौसला बुलंद होता गया और कड़ी मेहनत से पढ़ाई में जुट गए. दोनों ने पहले प्रयास में ही छत्तीसगढ़ प्री मेडिकल टेस्ट (cgpmt) की परीक्षा पास कर चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश करने करने में सफलता प्राप्त की.