जशपुरःजिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान बैंक से वित्तीय लेनदेन में परेशानी हो रही है. ऐसे में बैंक सखी, बैंकिग कोरेस्पोंडेंट और डीजी पे दीदी ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं. इसके माध्यम से लोगों को मनरेगा मजदूरी, किसान सम्मान निधि योजना, समस्त पेंशन योजना, बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की राशि घर पहुंचाई जा रही है.
बीसी सखी और डीजी पे दीदी दे रही ग्रामीण अंचलों में सेवा
बिहान योजना के जिला मिशन प्रबंधक विजय शरण प्रसाद ने बताया कि पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव तक बैंकिग सुविधा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इस कोशिश में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अहम भूमिका निभा रहा है. जिले में गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं को बैंक सखी नियुक्त कर ग्रामीण अंचलों तक बैंकिंग सुविधा मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिहान योजना के तहत जिले में कुल 164 बीसी सखी और डीजी पे दीदी काम कर रही हैं. इसके तहत 24 बीसी सखी और 140 डीजी-पे दीदी जिले के सभी 8 ब्लॉक में कार्य कर रही हैं.