जशपुर: बैंक सखी लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को सहज बनाने, ग्रामीण क्षेत्रों में पेंशन और मनरेगा मजदूरी के भुगताम में अहम भूमिका निभा रही हैं. वे घर-घर जाकर लोगों को रुपये पहुंचा रही हैं. जिससे ग्रामीणों को समय पर पेंशन और मनरेगा का भुगतान हो रहा है. इसके साथ ही बैंक सखी से जुड़ी महिलाओं को भी रोजगार और जरूरतमंदों को रुपये समय पर मिल रहे हैं.
कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव यूड मिंज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को सरल बनाने और महिला स्वावलंबन को नई दिशा देने वाली बैंक सखी (Banking correspondent sakhi) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में आम उपभोक्ताओं के लिए बैंक बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सखी के माध्यम से गांव में वृद्धा पेंशन और अन्य सभी पेंशन के साथ मनरेगा के कार्यों का भुगतान किया जा रहा है.
नारायणपुर में कोरोना संक्रमित महिला ने एंबुलेंस में दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म