छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: तालाब के सार्वजनिक इस्तेमाल पर प्रतिबंध, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

जशपुर में कटनी-गुमला नेशनल हाइवे से सटे ग्राम पंचायत चांपाटोली में ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण के डर से सड़क किनारे बने तालाब पर पहरा बिठा दिया है. तालाब के सार्वजनिक इस्तेमाल करने वालों पर 5 हजार रुपये जुर्माने की भी चेतावनी दी है.

Ban on use of public pond in jashpur
तालाब

By

Published : May 31, 2020, 10:31 PM IST

जशपुर:कोरोना वायरस से लोग इतने परेशान हैं कि लोग अपने पूरे गांव की सुरक्षा के लिए सड़क किनारे मौजूद सार्वजनिक तालाब पर भी पहरा लगा दिया है. शहर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम काईकछार में सकड़ किनारे बने इस तालाब पर बाकायदा बैनर लगा उसके इस्तेमाल करने वालों पर 5 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान किया गया है.

तालाब के सार्वजनिक इस्तेमाल पर प्रतिबंध

कटनी-गुमला नेशनल हाइवे से सटे ग्राम पंचायत चांपाटोली में ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण के डर से सड़क किनारे बने तालाब को सार्वजनिक इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है.

प्रवासी कर रहे थे तालाब का इस्तेमाल

नेशनल हाइवे से सटे इस तालाब का अक्सर ट्रक चालक और अन्य राज्यों के लिए आने-जाने वाले प्रवासी इस्तेमल करते हैं, लेकिन अब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने इस तालाब में बाहरी लोगों के इस्तेमाल पर पर प्रतिबंध लगा दिया है. ग्रामीणों का कहना है की गांव का एक मात्र तालाब है जिसका इस्तेमाल पूरा गांव करता है. ऐसे में अगर संक्रमण फैला तो उन्हें परेशानी हो जाएगी.

पढ़ें- COVID 19 :कांकेर में स्वाथ्यकर्मी समेत 3 कोरोना मरीज हुए ठीक, प्रदेश में 374 हुई

ग्राम पंचायत चांपाटोली के सरपंच एल्वीन तिग्गा ने बताया कि इन दिनों देश के अन्य हिस्सों से ट्रक, बस, छोटे वाहनों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की वापसी हो रही है. इस दौरान प्रवासी मजदूरों को भी इस तालाब का उपयोग करते हुए देखा गया है. इससे गांव में कोरोना फैलने का भय है. इससे निपटने के लिए ग्राम पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित कर इस तालाब के सार्वजनिक उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

तलाब में गंदगी मचाने पर भरना पड़ेगा जुर्माना

इसके साथ ही तालाब के किनारे एक चेतावनी बैनर लगाकर 5 हजार रुपये जुर्माना लगाने की चेतावनी भी जारी की है. स्थानीय रहवासी चार्लेस एक्का का कहना था कि प्रवासी मजदूरों से कोरोना संक्रमण की खबरें लगातार मीडिया में आ रही है. इसे देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है. नहाने और मुंह धोने से पानी के जरिए से पूरे गांव के कोरोना संक्रमण के चपेट में आने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details