जशपुर:पत्थलगांव के थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि "सूचना मिली थी कि ग्राम बालाझर चिमटापानी में भूखन राम अपने घर में मृत अवस्था में खटिया पर पड़ा हुआ है, उसके सिर पर चोट के निशान हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तस्दीक करने मोके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया था और मामले की बारीकी से जांच शुरू की. अंधे कत्ल की गुथी को सुलझाने के लिए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही थी."
मृतक बैगा कर रहा था आरोपी की पत्नी का इलाज: थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि "जांच के दौरान पता चला कि मृतक भूखम राम का जमीन विवाद था और वह अकेला रहता था. साथ ही शराब का आदि था और बैगा गुनिया का काम करता था. आरोपी सुखी राम की पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने पर उसे वह बैगा गुनिया के पास इलाज कराने के लिए लेकर आया था. मृतक के द्वारा आरोपी की पत्नी को दवाई दिया गया और बदले में दारू, बकरा, मुर्गा और पैसे की मांग को आरोपी ने पूरा किया. झाड़फूंक के बाद आरोपी की पत्नी का मानसिक संतुलन और बिगड़ गया और पागलपन का दौरा पड़ने लगा."