जशपुर : जिले की बगीचा पुलिस को एक 5 साल के बच्चे के गुम होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्काल घने जंगलों में बच्चे की तलाश करनी शुरू कर दी. पुलिस ने कुछ घंटों में बच्चे को जंगल से सुरक्षित ढूंढ निकाला. बच्चे के सुरक्षित मिलने के बाद परिजन राहत की सांस ले रहे हैं. बगीचा पुलिस के इस काम की पूरे जिले में लोग सराहना कर रहे हैं.
बगीचा पुलिस ने 5 साल के गुमशुदा बच्चे का लगाया पता - bagicha police
जशपुर जिले की बगीचा पुलिस ने एक 5 साल के गुमशुदा बच्चे को ढूंढ निकाला. बच्चा जंगल की तरफ चला गया था जिसे पुलिस ने परिजन सौंप दिया है.
![बगीचा पुलिस ने 5 साल के गुमशुदा बच्चे का लगाया पता bagicha police found missing child of 5 years old](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10421313-thumbnail-3x2-img.jpg)
गुमशुदा बच्चे का लगाया पता
गुमशुदा बच्चे का लगाया पता
पढ़ें-जशपुर: पुलिस की गिरफ्त में लूट के दो आरोपी
घने जंगल में मिला बच्चा
घंटों प्रयास के बाद थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के दल को बच्चा घने जंगलों के बीचों बीच पहाड़ पर मिला. बच्चे के मिलने के बाद परिजन और पुलिस ने राहत की सांस ली. बच्चे को सुरक्षित देख बच्चे के परिजनों के आंसू छलक आये. पुलिस ने बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया है और भविष्य में बच्चे का ध्यान रखने की सलाह भी परिजनों को दी है.