जशपुर: आठ माह से बंद सड़क निर्माण का काम फिर से शुरू हो गया है, लेकिन गुणवत्ताविहीन काम को लेकर लोगों ने एक बार फिर हंगामा कर काम को बंद करा दिया. हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने काम का जायजा लिया और ठेकेदार, अधिकारी और इंजीनियरों को गुणवत्तापूर्ण काम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जल्द काम पूरा करने का भी आदेश दिया है.
दरअसल, शहर के बिरसा मुंडा चौक से करबला की ओर जाने वाली 700 मीटर सड़क का निर्माण पिछले आठ माह से किया जा रहा था. विधानसभा चुनाव से पहले ही सड़क के चौड़ीकरण और नवीनीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने 36 लाख रुपए की स्वीकृत दी थी. तकरीबन 8 माह बीत जाने के बाद नगर पालिका 700 मीटर सड़क का निर्माण किया जो कि अधूरा है.