छत्तीसगढ़

chhattisgarh

स्पोर्ट्स ग्राउंड के नाम पर फूंक दिए 50 लाख रुपए, खिलाड़ी अब भी खेल से कोसों दूर

By

Published : May 26, 2019, 8:32 PM IST

नगर पंचायत ने खेल मैदान के नाम पर 50 लाख से भी ज्यादा की राशि खर्च की. मैदान का नवीनीकरण होने के बावजूद ग्राउंड में कई तरह की परेशानियां खिलाड़ियों को उठानी पड़ती है.

बगीचा नगर पंचायत ने खेल मैदान

जशपुर : जिले के बगीचा नगर पंचायत ने खेल मैदान के नाम पर 50 लाख से भी ज्यादा की राशि खर्च की, लेकिन खेल मैदान आज भी खेलने लायक नहीं है. मैदान का नवीनीकरण होने के बावजूद ग्राउंड में कई तरह की परेशानियां खिलाड़ियों को उठानी पड़ती है. इसकी वजह से खिलाड़ियों ने यहां खेलना बंद कर दिया है.

बगीचा नगर पंचायत ने खेल मैदान

दरअसल, स्पोर्ट्स ग्राउंड को 50 लाख की लागत से पुनर्निर्माण किया गया. मैदान में दर्शकों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है. साथ ही मैदान का बाउंड्रीवाल भी बनाया गया, लेकिन अब ये मैदान सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है.

मैदान समतल नहीं
बता दें कि इतने पैसे खर्च करने के बाद भी मैदान समतल नहीं है. इससे खिलाड़ियों के घायल होने का खतरा बना रहता है. इसके अलावा मैदान के बगल में स्थित हॉस्टल का गंदा पानी मैदान के बीच से खुली नालियों के रास्ते से होकर बह रहा है. वहीं एक सार्वजनिक चलित शौचालय को भी मैदान में रख दिया गया है. इन सबकी गंदगी और बद्बू से खिलाड़ी खासे परेशान हैं.

खेल मैदान को बना दिया राजनीतिक मैदान
इन तमाम समस्याओं के अलावा खेल के मैदान को राजनीतिक मैदान बना दिया गया है. इससे खिलाड़ियों को खेलने में बाधा उत्पन्न हो रही है. साथ ही खिलाडियों ने मैदान का समतलीकरण कर मैदान की अव्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details