जशपुर : जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के मद्देनजर ग्राम पंचायत गढ़ा गम्हरिया में जन जागरुकता रैली निकाली. इस दौरान अभियान से जुड़े लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का रावण बना कर प्लास्टिक मुक्त जशपुर का संदेश दिया. लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से बचने की हिदायत दी गई. वहीं लोगों में कपड़े से बने थैले भी बांटे गए.
स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रमुख राजेश जैन ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के रावण बनाने का उद्देश्य बुराई पर अच्छाई की जीत है. जिस तरह रावण को बुराई का प्रतीक माना जाता है, ठीक उसी प्रकार सिंगल यूज प्लास्टिक एक बुराई के रूप में है. प्लास्टिक के उपयोग से हवा, पानी, धरती प्रदूषित हो रही है. स्वच्छग्रही नारे लगाते हुए रहवासियों से प्लास्टिक के थैलों का उपयोग न करने की अपील कर रहे हैं.