छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: शराब दुकान में चोरी की कोशिश, हथियार छोड़ भागे बदमाश - CCTV

कोतबा की सरकारी शराब दुकान में अज्ञात लोगों ने लूट की कोशिश की है. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बदमाश घटनास्थल से भाग खड़े हुए.

Attempt of theft
सीसीटीवी में कैद हुई घटना

By

Published : Aug 3, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 6:36 PM IST

जशपुर:पत्थलगांव जनपद के कोतबा की सरकारी शराब दुकान में लूट का असफल प्रयास किया गया है. लूट की घटना CCTV में कैद हो गई है. घटना की सूचना पर एसपी सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश फरार हो गए और दूर जंगल के पास बाइक, हथियार और कारतूस छोड़कर भाग गए.

शराब दुकान में चोरी की कोशिश

जंगल की ओर निकले ग्रामीणों ने मौके पर हथियार और बाइक पड़ी देखी, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने सामान जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि, लुटेरों को तस्वीरे CCTV में कैद हो गई है.

लूटेरों ने छोड़ा हथियार

बंदूक दिखाकर लूट की कोशिश

जानकारी के मुताबिक कोतबा थाना क्षेत्र में मौजूद सरकारी शराब दुकान में तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाश घुस आए. इन आरोपियों ने दुकान के मैनेजर को बंदूक की नोंक पर धमकाते हुए, दुकान में रखी रकम मांगी.

जंगल में पड़ी बंदूक

मोबाइल की लूट

आरोपियों ने इस दौरान मैनेजर सहित दुकान में मौजूद कर्मचारियों की पिटाई भी कर दी. साथ ही आरोपी मैनेजर की जेब में रखे हुए नगदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. मैनेजर ने घटना की जानकारी तत्काल कोतबा चौकी प्रभारी किरणेश्वर सिंह को दी. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी बालाजी राव, एसडीओपी (SDOP) योगेश देवांगन सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने मौके से फरार आरोपियों की धर पकड़ के लिए तलाशी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उसे फरार लुटेरों तक पहुंचने में सफलता नहीं मिल पाई है.

जब्त किया गया हथियार

राजिम में दिनदहाड़े घर में घुसकर 6 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई घटना

ग्रमीणों को मिली एक बंदूक

सोमवार को कोतबा चौकी क्षेत्र के डुमरिया गांव के जंगल में कुछ ग्रामीणों ने तीन बाइक और एक बोरे में एक कारतूस पड़ा हुआ देखा. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बोरे को खोला, जिसमें से एक कारतूस पुलिस को मिला. आशंका जताई जा रही है कि लूटेरे झारखंड की ओर भागे हैं. जब्त किए गए तीनों बाइक के नंबर भी झारखंड के बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 3, 2020, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details