जशपुर: पत्थलगांव में कोरोना जांच के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के जवान पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया. स्वास्थ्यकर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर 1 आरोपी को हिरासत में लिया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारसमार की है. जहां बीते दिनों 3 कोरोना मरीज मिले थे, एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाना था. जिसके लिए ग्राम पंचायत सारसमार में कोरोना जांच के लिए 2 लोगों की टीम भेजी गई थी. इसी दौरान गांव के ही अमर राठिया और घसिया राम ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को वहां से चले जाने को कहा और कोरोना जांच करने का विरोध करने लगे.
पढ़ें-दिव्यांग पिता की डंडे से पीट पीट कर हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार
स्वास्थ्यकर्मियों ने जब उनकी बात का विरोध किया गया तो दोनों ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की और कुर्सी टेबल समेत अन्य चीजों को सड़क पर फेंक दिया. किसी तरह दोनो स्वास्थ्यकर्मी वहां से निकलकर उच्चाधिकारियों और थाने में इसकी सूचना दी.