छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर जेल से फरार बंदी गिरफ्तार - Jashpur jail

जशपुर जिला जेल से फरार बंदी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले जिला जेल की दीवार फांद कर फरार हुआ था. आरोपी ललित राम की तलाश में जशपुर पुलिस जुटी हुई थी.

जशपुर जेल से फरार बंदी गिरफ्तार
जशपुर जेल से फरार बंदी गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2022, 2:15 PM IST

जशपुर:जिला जेल से फरार हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले जिला जेल की दीवार फांद कर फरार हुआ था. आरोपी ललित राम की तलाश में जशपुर पुलिस जुटी हुई थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस नाका बंदी के साथ सम्भावित स्थानों पर नजर रखी हुई थी.

यह भी पढ़ें:अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में शिशु मौत मामला : मौके पर पहुंची जांच टीम

मंगलवार को तुमला पुलिस को सूचना मिली कि फरार बंदी ललित राम बाबू साजबहार में छिपा हुआ है. सूचना पर तुमला पुलिस ने इस गांव में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. ललित पर हत्या का आरोप है. यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है. ललित के साथ जेल से फरार हुआ. एक और आरोपी कपिल भगत अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी डी रविशंकर के मार्गदर्शन में पुलिस अभियान में जुटी है.



जानकारी के लिए बता दें कि 5 दिसम्बर की तड़के सुबह लगभग 5 बजे जेल की दीवार फांद कर दो विचाराधीन बंदी भाग निकले थे. सूचना पर आला पुलिस अधिकारी एसपी डी रविशंकर, एएसपी उमेश कश्यप, एसडीओपी आरएस परिहार जेल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू की थी. घटना के बाद जिला जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है. एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने ललित राम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details