छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में गर्भवती महिलाओं को दिया जा रहा पौष्टिक आहार - जशपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर

जशपुर के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रह रही गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उनके रहने और खाने की व्यवस्था की है. यहां महिलाओं को पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है.

pregnant women in quarantine centers
गर्भवती महिलाओं के लिए व्यवस्था

By

Published : Jun 3, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:06 PM IST

जशपुर:कोरोना संक्रमण काल में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों को जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रखा गया है. इन सेंटर्स में महिला और पुरुष दोनों रह रहे हैं. इनमें से कुछ महिलाएं ऐसी हैं जो गर्भवती हैं और इन सेंटर्स में रह रही हैं. ऐसी ही एक गर्भवती महिला को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सेंटर्स में रह रही गर्भवती महिलाओं को रहने की अलग व्यवस्था की गई है. साथ ही इन्हें पौस्टिक भोजन भी दिया जा रहा है.

गर्भवती महिलाओं के लिए व्यवस्था

देश में कोरोना को लेकर किए गए लॉकडाउन में काम करने दूसरे राज्य गए हजारों मजदूर फंसे थे. अब ये सभी वापस लौट रहे हैं. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जशपुर तहसील में क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक महिला को रखा गया था जो की महाराष्ट्र से अपने पति के साथ लौटी थी. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. संक्रमित महिला तीन महीने की गर्भवती है.

पढ़ें:गांव लौटे मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में कर रहे पौधरोपण, कहा- 'यहां आसरा मिला, यहीं का काम करेंगे'

प्रशासन ने की पूरी व्यवस्था

जिले के विभिन्न विकासखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में 7 गर्भवती महिलाओं को रखा गया है. सबसे ज्यादा 5 गर्भवती महिलाएं दुलदुला तहसील के क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं. इसके अलावा एक-एक महिलाओं को कुनकुरी और फरसाबहार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन ने इन महिलाओं की समुचित देखभाल की व्यवस्था की है. इन केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं के पौष्टिक आहार की खास व्यवस्था भी प्रशासन ने किया है. साथ ही इन गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण भी किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details