जशपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बाहर से आने वाले लोगों की बॉर्डर पर जांच की जा रही है. जशपुर जिले में छत्तीसगढ़ और झारखंड सीमा पर बसे लोदाम चेक पोस्ट पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अमले को तैनात किया गया है. झारखंड से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और कांटेक्ट हिस्ट्री रखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर झारखंड सरकार ने अपने तरफ कोई इंतजाम नहीं किए हैं. बॉर्डर पर सुरक्षा और कोरोना जांच को लेकर ETV भारत की टीम ने लोदाम चेक पोस्ट का जायजा लिया.
ईटीवी भारत की टीम ने देखा कि छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा बाहर से आने वाले लोगों की पुलिस की ओर से सुरक्षा जांच तो की जा रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सिर्फ टेंपरेचर, कांटेक्ट हिस्ट्री रखी जा रही है. किसी तरह की कोरोना टेस्टिंग के इंतजाम यहां नहीं किए गए हैं.
बॉर्डर पर पुलिस तैनात
लोदाम चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस के जवान रामनाथ राम भगत बताया कि आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. उनका नाम पता नोट किया जा रहा है. इसके साथ ही मास्क लगाने को भी हिदायत दी जा रही है. हालांकि उन्होंने बताया कि कोरोना के समय बहुत से लोग घर लौट रहे हैं. जिनके पास ई-पास या अन्य तरह के दस्तावेज नहीं हैं. उन्हें भी जाने दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर झारखंड, बिहार, बंगाल दिल्ली तक से लोग आ रहे हैं.
बेकाबू कोरोना: ICU बेड की कमी, सिंहदेव ने हर्षवर्धन को दिए ये सुझाव