जशपुर: छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास के आरोपी को गांव की सभा में दो थप्पड़ मारने की सजा दी गई थी. इसके बाद इस पूरे मामले को बिना किसी कानूनी कार्रवाई निपटा दिया गया था. मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसके बाद शनिवार को पीड़िता अपने दोस्तों के साथ मामले की शिकायत करने सिटी कोतवाली पहुंची.
परिवार पर दबाव
पीड़िता ने बताया कि गुरुवार को वे कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही थी. इसी दौरान उसके गांव का रहने वाला नितेश भगत, जिसे वो अपने भाई की तरह मानती है, जो विधायक विनय भगत का रिस्ते में साला है, उसने घर छोड़ने के बहाने सुनसान रास्ते में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जहां से पीड़िता किसी तरह बचकर अपने घर आकर पूरी बात परिजनों को बताई. जिसे लेकर गांव में पंचायत रखी गई. जिसमें सरपंच के पति प्रदीप भगत ने 50 हजार रुपये का जुर्माना आरोपी नितेश भगत पर लगा कर को छोड़ दिया. पीड़िता ने बताया कि मामले को दबाने के लिए उसके परिवार वालों पर दबाव भी बनाया जा रहा है.