जशपुर: रास्ते से गुजर रही महिला को एक यात्री बस ने कुचल दिया, महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना से आक्रोसित ग्रामीणों ने यात्री बस में आग लगा दी. इस आगजनी में पूरी बस जल कर खाक हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
जशपुर: यात्री बस ने महिला को कुचला, गुस्साई भीड़ ने बस में लगाई आग - हादसा
बस पत्थलगांव से सीतापुर जा रही थी इसी दौरान सड़क पार कर रही महिला बस की चपेट में आ गई. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.इसके बाद गुस्साई भीड़ ने बस को आग को हवाले कर दिया.
दरअसल जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में ताज बाबा यात्री बस पत्थलगांव से सीतापुर जा रही थी. बस ने भांटामुड़ा गांव के नजदीक पानी भर कर सड़क पार कर रही महिला को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
गुस्साई भीड़ ने बस में लगाई आग
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने यात्री बस को आग के हवाले कर दिया. इससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. बस की टक्कर से घायल महिला को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है. जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.