जशपुर: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने NH 43 (Relatives Made a Ruckus on NH-43) पर धरना देना शुरू कर दिया. जिससे दोनों ओर का यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा. आक्रोशित परिजनों ने युवक का शव रखकर हाईवे पर चक्काजाम किया. पीड़ित परिजनों के साथ अन्य लोगों ने कांसाबेल, टांगरगांव सड़क की बदहाली के खिलाफ और मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम किया. सुबह से चल रहा जाम शाम को खत्म हुआ. प्रशासन के आश्वासन पर हंगामा कर रहे लोगों ने जाम खत्म किया.
ये है मामला
जशपुर जिले के कांसाबेल से टांगर गांव जाने वाली सड़क पर हुए हादसे में बीते रात युवक की मौत हो गई. जिसके बाद आज सुबह आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम कर दिया. परिजन मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें:मौत के बाद धर्मपरिवर्तन की सजा! गांव के मुखिया ने महिला का शव दफनाने से रोका