छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवक की मौत के बाद NH 43 पर परिजनों का चक्काजाम, काफी देर बाद माहौल हुआ शांत - एसडीओपी जशपुर राजेंद्र सिंह परिहार

युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों (Young Man Relatives Made a Demonstration) ने हल्लाबोल दिया है. परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया. जिससे दोनों ओर से वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगनी लगी. हालांकि बाद में माहौल शांत हो गया.

relatives made a ruckus on NH
NH पर परिजनों का चक्काजाम

By

Published : Dec 15, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 10:19 AM IST

जशपुर: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने NH 43 (Relatives Made a Ruckus on NH-43) पर धरना देना शुरू कर दिया. जिससे दोनों ओर का यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा. आक्रोशित परिजनों ने युवक का शव रखकर हाईवे पर चक्काजाम किया. पीड़ित परिजनों के साथ अन्य लोगों ने कांसाबेल, टांगरगांव सड़क की बदहाली के खिलाफ और मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम किया. सुबह से चल रहा जाम शाम को खत्म हुआ. प्रशासन के आश्वासन पर हंगामा कर रहे लोगों ने जाम खत्म किया.

युवक की मौत के बाद NH- 43 पर परिजनों का चक्काजाम

ये है मामला

जशपुर जिले के कांसाबेल से टांगर गांव जाने वाली सड़क पर हुए हादसे में बीते रात युवक की मौत हो गई. जिसके बाद आज सुबह आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम कर दिया. परिजन मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:मौत के बाद धर्मपरिवर्तन की सजा! गांव के मुखिया ने महिला का शव दफनाने से रोका

गैस टंकी ले जा रहे ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत

कांसाबेल निवासी निलेश चौहान की मौत गैस टंकी ले कर जा रहे ट्रक की चपेट में आने से हुई थी. ट्रक चालक और हेल्पर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. जिसके बाद बुधवार सुबह परिजन मृतक निलेश चौहान के शव को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कांसाबेल के मुख्य मार्ग पर बैठ गए और सड़क जाम करने का प्रयास किया.

बाद में स्थिति हुई सामान्य

मौके पर मौजूद एसडीओपी जशपुर राजेंद्र सिंह परिहार (SDOP Jashpur Rajendra Singh Parihar) ने बताया कि मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर मृतक के परिजन सड़क किनारे शव को रखकर बैठे थे. एहतियात के तौर पर सड़कों पर पुलिस के द्वारा वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था ताकि कोई और घटना ना घटे. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी की समझाइश के बाद परिजन वापस अपने घर लौट गए. फिलहाल स्थिति सामान्य है.

Last Updated : Dec 18, 2021, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details