जशपुर: नियमितीकरण की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने शहर में रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सरकार की ओर से मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन और अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी.
महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव को सौंपा ज्ञापन
रणजीता स्टेडियम चौराहे पर छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली भी निकाली. यह रैली रणजीता स्टेडियम से शुरू होकर महाराजा चौक बस स्टैंड से कलेक्टर कार्यालय पहुंची. यहां अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव को ज्ञापन सौंपा.
प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप