जशपुर:जिले के कांसाबेल वन क्षेत्र में बुधवार रात बिजली के तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. वन रेंजर प्रभावती चौहान ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि '' सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.''
जशपुर: बिजली के तार की चपेट में आने से हाथी की मौत - Kansabel forest area of Jashpur district
जशपुर जिले के कांसाबेल वन क्षेत्र में बिजली के तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है.
जशपुर में हाथी की मौत
यह भी पढ़ें:धमतरी: बीरगुडी वन परिक्षेत्र में मिले तेंदुए के शरीर के कुछ टुकड़े
27 नवंबर 2022 को सूरजपुर में मिला हाथी का शव: elephant Dead body found in Ghui forest छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. 27 नवंबर को सूरजपुर के घुई वन परिक्षेत्र से एक नर हाथी का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि इस हाथी की मौत करंट लगने से हुई है.
21 नवंबर 2022 को रायगढ़ में मिला था हाथी का शव:इससे पहले 21 नवबर को रायगढ़ में एक मादा हाथी का शव मिला था. इस हाथी की मौत करंट लगने से हुई थी. यह घटना रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल की थी.
लगातार छत्तीसगढ़ में हो रही हाथियों की मौत, चार साल के आंकड़ों से खुलासा:छत्तीसगढ़ में पिछले चार सालों में 50 से ज्यादा हाथियों की मौत हुई है. हाथियों की सबसे ज्यादा मौतें सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिलों में हुई है. हाथियों की लगातार हो रही मौतों से वन विभाग सवालों के घेरे में है.
Last Updated : Dec 1, 2022, 1:38 PM IST