छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के सभी 30 छात्रों को 600 में से 582 अंक मिले - Jashpur Collector Mahadev Kavre

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(CG Board) की दसवीं बोर्ड बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के सभी 30 छात्रों ने 600 में से 582 अंक हासिल किया है.

Jashpur Sankalp Educational Institute
संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर

By

Published : May 19, 2021, 11:02 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने 10वीं कक्षा के नतीजे बुधवार को जारी कर दिए. 10वीं सीजी बोर्ड का रिजल्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग से जारी किया. इस बार कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा रद्द कर दी गई थी. ऐसे में सीजी बोर्ड क्लास असाइनमेंट और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है. इस बार न कोई छात्र फेल हुआ है और न किसी का रिजल्ट रोका गया है. संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर (Jashpur Sankalp Educational Institute ) के सभी 30 छात्र बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. सभी को 600 में 582 अंक (97) प्रतिशत अंक मिले.

कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे (Jashpur Collector Mahadev Kavre) ने संकल्प शिक्षण संस्थान के सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. कावरे ने कहा कि छात्रों की कड़ी मेहनत, लगन और शिक्षकों के लगातार मार्गदर्शन का सकारात्मक परिणाम है कि संस्थान के सभी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. लिखित परीक्षा होती तो कुछ छात्र निश्चित रूप से मेरिट सूची में अपना स्थान बनाने में सफल हुए होते. कलेक्टर ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

छत्तीसगढ़ में 'एग्जाम फ्रॉम होम' पैटर्न पर हो सकती है 12वीं की बोर्ड परीक्षा, देखें मंत्री ने क्या कहा

मेरिट सूची की घोषणा नहीं होने से छात्र हुए उदास

संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया संकल्प संस्थान के शिक्षक और छात्र मेरिट सूची घोषित नहीं किए जाने से थोड़े उदास जरूर हैं. हालांकि संस्थान के बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रति आशान्वित भी हैं. उन्होंने कहा है कि आने वाले वर्षों में सामान्य परिस्थितियों में बच्चे अपने पूर्व प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details