जशपुर : चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर जशपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार आने पर मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. साथ ही दूसरे देशों से सफर कर वापस लौट रहे लोगों की पहचान कर उनकी जांच करवाने के निर्देश जारी किए गए है.
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रंजीत टोप्पो ने बताया कि 'विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जनसामान्य के लिए अलर्ट जारी किया है. इसमें कोरोना वायरस से बचाव के तरीके और लक्षण के बारे में जानकारी दी गई है'.
उन्होंने बताया कि 'कोरोना वायरस विषाणुओं का समूह है, जो सामान्यतः जानवारों में पाई जाती है. कभी-कभी ये मनुष्य तक भी पहुंच जाती है. ऐसा ही चीन में सामने आया है. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से हवा के जरिए दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाता है. छूने और हाथ मिलाने से भी यह वायरस दूसरों तक पहुंचता है'.
उन्होंने बुखार इत्यादि होने पर तुरंत जिला चिकित्सा या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराने की सलाह दी है.
पढ़ें :चीन से आए लोगों को चिन्हित कर जांच करेंगे : टीएस सिंहदेव