जशपुर :जिले में खरीफ सीजन के लिए धान खरीदी की तैयारी के बीच गिरदावरी कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर ने पटवारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही कार्य को पूरी गंभीरता से करने के सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कई तरह की कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश भी पटवारियों को दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक अपर कलेक्टर आरएल ठाकुर ने शनिवार को शहर के नजदीक स्थित टिकैतगंज गांव,पीड़ि सहित आस-पास की बस्तियों में चल रहे गिरदावरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होनें संबंधित पटवारियों के राजस्व रिकॉर्ड की जांच की, जिसमें खसरा पाठशाला में प्रविष्टि और ऑनलाइन पंचसाला रिकॉर्ड नहीं थे. इस लापरवाही पर उन्होनें नाराजगी जताते हुए प्रविष्टियों में तत्काल सुधार करने और तैयार गिरदावरी रिपोर्ट को भुइयां साफ्टवेयर में अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान सहायक अधीक्षक संजय कुमार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और गांव के सरपंच सहित किसान उपस्थित रहे.
पढ़ें:बलौदाबाजार: गिरदावरी में लापरवाही बरतने वाले 2 अधिकारियों को नोटिस
चालू खरीफ सीजन के दौरान होने वाले धान खरीदी से पूर्व गिरदावरी रिपोर्ट को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार इस बार खासी सख्ती बरत रही है. त्रुटिरहित रिकॉर्ड तैयार करने के लिए इस बार सरकार ने पटवारियों को किसान के खेत में खड़े होकर बोए गए फसल के साथ सेल्फी लेना अनिवार्य कर दिया है.
पढ़ें:दुर्ग कमिश्नर ने कवर्धा में खेतों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश