जशपुर: कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह और गलत जानकारी फैलाने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. कलेक्टर ने गलत जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही आम जनता को अफवाहों वाली खबरों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है.
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है, जिसे देखते हुए कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न दें. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के निर्देशों का पालन करें. अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले और संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करें. मास्क लगाकर ही घर से निकलें.