छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में नियमों का उल्लंघन करने वालों का पुलिस ने काटा चालान

बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है. जशपुर में बिना मास्क घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई.

By

Published : Apr 7, 2021, 9:44 PM IST

action against those who violate the covid19 Guideline
नियमों का उल्लंघन करने वालों का पुलिस ने काटा चालान

जशपुर: बेकाबू होते कोरोना को देखते हुए प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है. बिना मास्क घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई. इस दौरान रणजीता स्टेडियम चौक, अस्थायी बस स्टेंड में भीड़ लगाकर खड़े हुए लोगों के साथ कचरा फैलाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई. बीती नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालकों का पुलिस चालान काटा.

जशपुर में नियमों का उल्लंघन करने वालों का पुलिस ने काटा चालान

जशपुर के शहरी क्षेत्रों में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बिना मास्क वालों के ऊपर घूम-घूम कर चलानी कार्रवाई की. नायब तहसीलदार व्यास नारायण साहू और पुलिस विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर शहर के बस स्टैंड में सघन जांच अभियान चलाया.

बिना अनुमति लगे ठेलों को हटाया

नायब तहसीलदार ने बस चालकों सहित यात्रियों को मास्क लगाने की हिदायत दी. इसके साथ ही अस्थाई बस स्टैंड में बिना अनुमति ठेला लगाकर भीड़ करने वालों के ऊपर भी नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राउंड से ठेलों को हटाया गया.

जशपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन पर पुलिस ने की कार्रवाई

वहीं नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों और लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्रवाई की गई. निर्धारित समय पर दुकान ना बंद करने वालों संचालकों के खिलाफ 5 हजार का जुर्माना वसूल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details