जशपुर:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जशपुर जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. शादी समारोह में 10 से ज्यादा व्यक्ति उपस्थित होने, सब्जी बाजार में किराना सामान बेचने और दुकान बंद कर घर से किराना का सामान बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है.
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 11 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. जिसे देखते हुए अब जिला प्रशासन भी सख्ती बरतने लगा है. जशपुर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने बताया कि ग्राम सारुडीह में लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति के शादी समारोह आयोजित किया गया था. वहां 60 से 70 व्यक्ति मौजूज थे. परिवार पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.