जशपुर: पुलिस ने ढाबा संचालक की हत्या की कोशिश के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियो ने बुजुर्ग ढाबा संचालक के हत्या की साजिश की थी.
पुलिस के मुताबिक ढाबा संचालक दशरथ जायसवाल और राजकुमार गोस्वामी का बीते कुछ सालों से शासकीय जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर 13 जुलाई को एक मीटिंग रखी गई थी. जिसमें ढाबा संचालक दशरथ जायसवाल के बेटे लक्ष्मण जायसवाल ने आरोपी को उत्तरप्रदेश के कानपुर में विकास दुबे के पुलिस एनकाउंटर की तर्ज पर मरवा देने की धमकी दी थी. जिसके बाद आरोपी राजकुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर लक्ष्मण को मारने का प्लान बनाकर हमला किया. लेकिन अंधेरा होने के कारण आरोपियों ने लक्ष्मण के पिता दशरथ जायसवाल पर हमला कर दिया था. जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए थे.
आरोपी राजकुमार ने अपना जुर्म स्वीकार किया
सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि शहर के पास डोड़काचैरा में दो दिन पहले जायसवाल ढाबा के संचालक पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. मामले में पुलिस ने ढाबा संचालक भरत जायवाल की शिकायत पर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्व कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर पुलिस राजकुमार गोस्वामी को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. कड़ाई से पूछताछ में राजकुमार ने अपना अपराध कबूल किया.