जशपुर: कोतबा में फर्जी किसान बनकर अवैध धान बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी ऋण पुस्तिका के जरिए 196 बोरा धान बेचने की कोशिश कर रहा था. धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक को संदेह हुआ. सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के पत्थलगांव तहसील के कोतबा चौकी में धान उपार्जन केन्द्र है. वहां पहुंचा एक आदमी किसान बनकर 196 बोरा धान बेचने की फिराक में था. आरोपी मनु के पास दस्तावेज और टोकन भी थे. इन दस्तावेजों के आधार पर उपार्जन केन्द्र के पदाधिकारियों ने धान की खरीदी भी कर ली थी. साथ ही पर्ची भी जारी कर दिया था.