जशपुर: सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को घर से बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया.
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि लड़की घर से दोस्त के हादसे की बात कहकर गई थी. जो दूसरे दिन तक घर नहीं पहुंची. परिजनों ने अस्पताल जाकर पता किया और रिश्तेदारों से पूछताछ की. लेकिन नाबालिग लड़की का कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें शंका है कि उनकी नाबालिग बेटी को पुनीत राम बहला फुसला कर भगा ले गया है.