जशपुरः पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से लम्बे समय से फरार था. इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपी उमाशंकर मिश्रा पर सड़क हादसे के एक मामले में स्थाई वारंट भी जारी कर रखा था.
सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि मार्च 2019 में एक नाबालिग लड़की घर से अचानक लापता होने का एक मामले पर रिपोर्ट दर्ज कराया गय़ा था. नाबालिग की छानबीन के दौरान चार दिन बाद युवती को बरामद कर लिया गया था. पुलिस के पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि आरोपी उमाशंकर मिश्रा उर्फ (बबलू मिश्रा) पतराटोली का रहने वाला, जो पेशे से ऑटो चलाने का काम करता है और पीड़िता को जबर्दस्ती उठाकर ले गया था. पीड़ता ने आरोप है कि आरोपी मिश्रा ने चार दिन तक कैद में रखकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.