छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुरः दुष्कर्म का फरार आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे - Jashpur minor kidnapped case

जशपुर में नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा.

जशपुरः दुष्कर्म का फरार आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

By

Published : Sep 18, 2019, 3:18 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 3:37 PM IST

जशपुरः पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से लम्बे समय से फरार था. इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपी उमाशंकर मिश्रा पर सड़क हादसे के एक मामले में स्थाई वारंट भी जारी कर रखा था.

जशपुरः दुष्कर्म का फरार आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि मार्च 2019 में एक नाबालिग लड़की घर से अचानक लापता होने का एक मामले पर रिपोर्ट दर्ज कराया गय़ा था. नाबालिग की छानबीन के दौरान चार दिन बाद युवती को बरामद कर लिया गया था. पुलिस के पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि आरोपी उमाशंकर मिश्रा उर्फ (बबलू मिश्रा) पतराटोली का रहने वाला, जो पेशे से ऑटो चलाने का काम करता है और पीड़िता को जबर्दस्ती उठाकर ले गया था. पीड़ता ने आरोप है कि आरोपी मिश्रा ने चार दिन तक कैद में रखकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

मेडिकल जांच से दुष्कर्म की पुष्टि
दुष्कर्म के मामला की शिकायत पीडि़ता के परिजनों द्वारा पुलिस में किया गया था. इसके बाद पीड़िता का मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी की तलाशी शुरू कर दी. पुलिस को अपनी जांच के दौरान पता चला कि फरार आरोपी हिमाचल प्रदेश चला गया है.

मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश लगातार जारी रखा. इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के परिजन के घर में छापेमार कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया.

Last Updated : Sep 18, 2019, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details