जशपुर: सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद फरार आरोपी को तीन साल बाद धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी को पड़ोसी राज्य झारखंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पहले नाबालिग को अपने जाल में फंसाया. फिर बड़े शहर में नौकरी दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया. जहां उससे आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि एक गांव के रहवासी ने 7 जून 2017 को कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया कि रात को उसकी नाबालिग बेटी अचानक घर से लापता हो गई थी. पिता ने संदेह व्यक्त किया था कि उसके गांव का ही रहने वाला आरोपी सरजीत विश्वकर्मा का इस घटना में हाथ हो सकता है.
सोशल मीडिया से मिली जानकारी
पिता के मुताबिक आरोपी उसकी बेटी के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार संपर्क में था. साथ ही नाबालिग को बड़े शहर में नौकरी दिलाने का लालच दिया करता था. शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. जांच में आरोपी और पीड़िता के सोशल मीडिया एकांउट की जांच के साथ उनके मोबाइल को भी ट्रेस किया गया.