छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर और ओडिशा में सोना बिक्री की बात कह बेच दिया बाट, रिटायर्ड कर्मचारियों को ठगने वाले चार गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल

जशपुर और ओडिशा में नकली सोना बेचने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी रिटायर्ड कर्मचारियों को निशाना बनाते थे. शिकायत दर्ज होने पर जशपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है.

accused arrested
ठगी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2022, 7:50 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 11:09 PM IST

जशपुर:जशपुर पुलिस ने सोना बेचने की बात बाट बेचने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बाट, नकली नोट, दर्जनों मोबाइल और सिम कार्ड, चार बाइक, 40 हजार रुपये नकद, सोना तौलने का तराजू समेत कई सामग्रियां जब्त की है. फिलहाल चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. जबकि मामले में एक आरोपी अभी फरार है.

यह भी पढ़ें:रायपुर में शादी समारोह में चाकूबाजी: दूल्हे समेत रिश्तेदारों को मारा चाकू, परिजनों ने थाने का घेराव किया

जानें पूरा मामला
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी रिटायर्ड कर्मचारियों को अपना शिकार बनाकर ठगी करते थे. थाना तपकरा में 7 अक्टूबर 2021 को पीड़ित पतरस कुजूर (रिटायर्ड शिक्षक) निवासी डिपाटोली ने रिपोर्ट दर्ज करायी. 9 अगस्त 2020 को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रैक्टर मांगने के नाम पर लगातार सम्पर्क किया गया. परिचय हो जाने के बाद सोना बेचने के संबंध में बात हुई. 1 करोड़ 50 लाख रुपये का सोना कम रेट में खरीद लेने का लालच दिया गया.

जशपुर और ओडिशा में सोना बिक्री की बात कह बेच दिया बाट

प्रार्थी को झांसे में लेकर एक सप्ताह बाद तीनों आरोपी प्रार्थी के यहां आकर एक सोने की बिस्किट 10 लाख रुपये में खरीदने की बात करता है. इस पर रिटायर्ड कर्मी 5 लाख रुपये देने को तैयार हो गए. प्रार्थी को नकली सोने का बिस्किट कपड़े में लपेट कर सीलबंद करके देकर और पांच लाख रुपये लेकर आरोपी वहां से चले गए. जब प्रार्थी ने बिस्किट खोलकर देखा तो आधा किलो का बाट मिला.


ऐसी ही मामले में 9 सितंबर 2020 को प्रार्थी फिलमोन टोप्पो ग्राम कोरना थाना दुलदुला से ठगी की गई. तीन लोगों अनिल सोनी, दिनेश साय व प्रदीप एक्का नाबार्ड के नाम पर वृक्षारोपण कराने की बात कह प्रार्थी से परिचय बनाया. फिर प्रार्थी को 70 लाख रुपये का सोना कम कीमत पर खरीदने का लालच दिया. तीनों में से एक आरोपी अनिल सोनी ने 10 लाख रुपये लगाने और 5 लाख रुपये प्रार्थी को लगाने के लिए बोला. प्रार्थी ने आरोपियों की बात में आकर 5 लाख रुपये दे दिये. इन्हें भी टिफिन में कपड़े में लपेटा सीलबंद सोना दे दिया गया. बाद में टिफिन खोलकर देखने पर एक किलो का बाट मिला. पीड़ित ने नारायणपुर थाने में मामला दर्ज कराया था.


पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों की तलाशी के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई. इस बीच पुलिस को कुछ लोगों द्वारा जशपुर और ओडिशा में सोना ठगी की सूचना मिली. पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाशी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम सुगल चौहान निवासी लपई थाना कांसाबेल का बताया. आरोपी ने अपने साथी भोला राम यादव निवासी डुमरटोली थाना नारायणपुर, अनिल चौहान निवासी लपई थाना कांसाबेल, अधिन राम बसोड़ निवासी बेहराखार थाना नारायणपुर एवं अन्य एक फरार व्यक्ति के साथ मिलकर जशपुर और ओडिशा में सोना के नाम पर ठगी की बात स्वीकार की.

आरोपी सुगल चौहान के पास से ये हुआ बरामद
1.घटना में प्रयुक्त एक बाइक
2.अपने हिस्से में मिले पैसे से खरीदी बाइक
3.12 मोबाइल सेट
4.15 हजार रुपये नकद
5.एक सोने का नकली बिस्किट
6.सोना तौलने का छोटा तराजू
7. 5 कागज का नकली नोट का बंडल

आरोपी भोला राम यादव सेये हुआ बरामद
1. घटना में प्रयुक्त एक बाइक
2. 5 मोबाइल सेट
3. 15 हजार रुपये नकद
4. 5 पीस कागज का नकली नोट का बंडल
5. 6 सिम कार्ड
6. एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड

आरोपी अनिल चौहान सेये हुआ बरामद
1. अपने हिस्से में मिले पैसे से खरीदी प्लसर बाइक
2. दो मोबाइल सेट
3. नकद 5 हजार रुपये

आरोपी अधिन राम बसोड़ सेये हुआ बरामद
1. अपने हिस्से में मिले पैसे से खरीदी बाइक
2. 6 मोबाइल सेट
3. नगद 5 हजार रुपये

Last Updated : Feb 13, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details