जशपुर: जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में नाबालिग लडक़ी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को आज फिर गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और पीड़िता के परिजनों को एक लाख रुपये देकर मामले को थाने तक जाने से रोकने की कोशिश इन आरोपियों ने की थी.
गैंगरेप पीड़िता को प्रलोभन देने का आरोप
आपको बता दें 17 फरवरी को बगीचा थाना क्षेत्र मैं एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गई लड़की से गैंगरेप की घटना हुई थी. आरोपियों के दोस्तों ने 16 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. मामले में पुलिस ने पहले ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं इस घटना के साक्ष्य छुपाने एवं पीड़िता और उसके परिजनों को पैसे का लालच देकर मामले को दबाने के प्रयास में लगे तीन आरोपियों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
पीड़िता को धमकाने का आरोप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में एक गांव का भूत पूर्व उपसरपंच है. वहीं 2 गांव के ही ग्रामीण हैं. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि घटना के बाद गांव का भूत पूर्व उपसरपंच आरोपी को बचाने के लिए एक लाख रुपये की घूस दे रहा था.
आरोपी सुदर्शन राम एवं संतोष राम द्वारा 19 फरवरी को उसके साथ हुये सामूहिक दुष्कर्म की घटना की रिपोर्ट थाना में करने पर जान से मार डालने की धमकी दी गई थी. उन्होंने घटना वाले स्थान पर जा कर साक्ष्य को मिटाने का भी प्रयास किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आरोप दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.