छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में नाबालिग का अपहरण कर देह व्यापार कराने का आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार - Jashpur Crime News

Prostitution by kidnapping a minor in Jashpur : नाबालिग का अपहरण कर उससे देह व्यापार कराने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

Prostitution by kidnapping a minor in Jashpur
जशपुर में नाबालिग का अपहरण कर देह व्यापार कराने का आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2022, 4:33 PM IST

जशपुर :नाबालिग का अपहरण कर देह व्यापार कराने के मामले में (Prostitution by kidnapping a minor in Jashpur) फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

24 मई 2013 को दर्ज हुई थी रिपोर्ट
मामले की जानकारी देते हुए कुनकुरी के थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने कुनकुरी थाना में 24 मई 2013 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि कुनकुरी निवासी चम्पा बाई और उसके बेटे वकील चौहान ने उसे काम दिलाने का झांसा देकर अपने घर में लाकर बंधक बना लिया. आरोपी जबरन उससे देह व्यापार कराने लगे. इसके लिए उसे लगातार अलग-अलग जगहों पर भेजा जाने लगा.

Hotel में महिला चला रही थी सेक्स रैकेट, रंगे हाथ पकड़े गए युवक-युवतियां

दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
डबलू नाम के एक व्यक्ति के साथ जिस दिन पीड़िता को भेजा जा रहा था, उसी दिन वह वहां से भाग निकली. उसने कुनकुरी में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि उन दोनों आरोपियों चम्पा बाई और डबलू को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि एक आरोपी फरार था.

एक आरोपी हो गया था फरार
कुनकुरी निवासी आरोपी वकील चौहान उर्फ प्रह्लाद चौहान (32 वर्ष) घटना के बाद फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच उसके बिलासपुर में होने की सूचना पुलिस को मिली. आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details