जशपुर: कोटवाली पुलिस ने बजरंग बली मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने सीसीटीवी में कैद तसवीरों के माध्यम से चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. चोर के पास से मंदिर से चोरी की गई चीजे भी बरामद की गई हैं. आरोपी का नाम गुलाम रसूल बताया जा रहा है, जो करबला रोड का रहने वाला है.
जशपुर: हनुमान मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - जशपुर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जशपुर में मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास मंदिर में लगी वाई-फाई ओर नकदी बरामद किए गए हैं.
जांच अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि गुलाम रसूल बीते दो तीन महीने से लगातार दरबारी टोली के मंदिर में चोरी की घटना अंजाम दे रहा था. लगातार हो रही चोरी से परेशान लोगों ने मंदिर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया था, जिसकी खबर चोर को नहीं थी. आधी रात चोर जब मंदिर में घुसा और मंदिर की दानपेटी से पैसे चोरी कर अन्य सामान लेकर फरार हो गया.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी गिरफ्तार
चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जशपुर के रहने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.