जशपुर: जशपुर की बगीचा पुलिस ने 2 साल पहले हुए हत्या के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Accused arrested for murder in Jashpur ) है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने नशे की हालत में पेड़ को काटने एवं खंभा उखाड़ने की बात को लेकर 32 वर्षीय युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. आरोपी पुलिस से बचने के लिए मुंबई और अंडमान में छिपे हुए थे.
ये है पूरा मामला:22 सितम्बर 2020 को थाना बगीचा में सूचना दी गई कि अशोक मिंज की अज्ञात लोगों ने गला दबाकर और मारपीट कर हत्या कर दी है.उसके शव को छिपाने के उद्देय से खेत से लगे झाड़ में फेंक दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाहों के आधार पर हत्या के आरोपी अजय यादव और राबर्ट कुजूर का सुराग पता किया.
यूं बढ़ा विवाद:इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों ही आरोपी अपने घर आए हैं. सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम ने आरोपियों के घरों में दबिश देकर दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों दोस्त घटना वाले दिन शाम को मोटर साइकिल से ग्राम महादेवडांड़ महुआ शराब लेने गये थे. साथ ही महुआ शराब, डिस्पोजल ग्लास और मिक्चर लेकर गांव आ रहे थे कि घुघरी कदमटोली पहुंचने के पहले छाताबर पुलिया के पास अशोक मिंज बैठा मिला. उसे देखकर राबर्ट कुजूर मोटर साइकिल को रोक दिया और तीनों एक साथ पुलिया में बैठकर शराब पिये. शराब पीने के बाद अशोक मिंज का अपने खेत में लगे सराई पेड़ को राबर्ट कुजूर द्वारा काटने की बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा कुछ देर में मारपीट में तब्दील हो गया. मारपीट में अशोक की मौत हो गई. उसके बाद आरोपियों ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया.
यह भी पढ़ें:Bemetara crime news: बेमेतरा में महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार: दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज होने और गिरफ्तारी से बचने के लिये आरोपी अजय यादव अण्डमान और रॉबर्ट कुजूर मुंबई भाग गया. पुलिस आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर लिया. आरोपी अजय यादव और रॉबर्ट कुजूर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.