छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के बाद प्रेमी ने कि थी प्रेमिका की हत्या, गिरफ्त में आया आरोपी - जशपुर एसपी बालाजी राव

पुलिस ने झंडा घाट में युवती की हत्या के मामले में खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

accused arrested for killing his girlfriend after rape in jashpur
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2021, 9:46 PM IST

जशपुर: पत्थलगांव थाना क्षेत्र के झंडा घाट में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपी ट्रक चालक हैं. जिन्होंने पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लाश को झंडा घाट में फेंककर दोनों फरार हो गए. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

दुष्कर्म के बाद प्रेमिका की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वारदात 1 मार्च की है. जब युवती को उसके प्रेमी राजू कुमार (पटना, बिहार) ने मिलने के लिए जशपुर बुलाया था. युवती अपने घर से जशपुर कुनकुरी पहुंची जहां आरोपी राजू कुमार ने उसे अपने ट्रक में बैठाया और आगे ले जाकर अपने सहयोगी अभिषेक के साथ दुष्कर्म किया. लेकिन जब युवती ने अपने प्रेमी से शादी की बात की तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. जब युवती ने जिद की तो दोनों ने मिलकर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसे झंडाघाट के पास ले जाकर फेंक दिया.

जशपुरः लिफ्ट देने के बहाने मूकबधिर युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़े गए आरोपी

जशपुर एसपी बालाजी राव ने बताया कि पुलिस ने मृत युवती के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला. जिसमें घटना की रात को आरोपी राजू से बात होना पाया गया. इसके बाद उसका मोबाइल लोकेशन निकाला गया और उसका पीछा करते हुए झारखंड के पलामू से हिरासत में लिया गया. पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर दूसरे आरोपी को भी हिरासत में लिया.

आरोपियों ने कबूला अपना गुनाह

कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की बात कबूल की. फिलहाल इस पूरे मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details