छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुद को CRPF का जवान बताकर किया विवाद, गिरफ्तार - जशपुर

खुद को CRPF का जवान बताकर विवाद करने और पुलिसकर्मी के साथ झूमाझटकी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

CRPF जवान बता कर विवाद करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 11, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 11:42 AM IST

जशपुर: कार को टक्कर मारने के बाद खुद को CRPF का जवान बताकर विवाद करने और पुलिसकर्मी के साथ झूमाझटकी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

खुद को CRPF जवान बता कर रहा था विवाद

दरअसल, मामला शहर के महाराजा चौक का है, जहां कॉलेज रोड इलाके में रहने वाले विकास गुप्ता अपने दोस्तों के साथ कार में बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान एक स्कॉर्पियो कार ने विकास की कार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्कॉर्पियो में सवार जगदीश सिंह खुद को CRPF का जवान बता कर विकास से विवाद करने लगा.

पढ़े:कोरिया कलेक्टर की नेक पहल, पहले गाएं राष्ट्रगान फिर शुरू करें काम

पुलिस ने किया खुलासा

विवाद बढ़ता देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो, स्कार्पियो चालक पुलिसकर्मियों के साथ भी झूमाझटकी कर मारपीट कराने लगा, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ की और तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

CRPF जवान नहीं ड्राइवर निकला आरोपी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि, वह CRPF का जवान नहीं बल्कि एक ड्राइवर है और शिवालिया कंपनी में काम करता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Oct 12, 2019, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details