जशपुर:गांजा की तस्करी रोकने के लिए तपकरा पुलिस ने मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ ओड़िशा सीमा स्थित चेकपोस्ट पर जांच की. इस दौरान कार से गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस को देख एक अन्य आरोपी फरार हो गया. जब्त गांजे की कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:newborn murder in Kanker: कांकेर में दो दिन के नवजात की हुई थी हत्या, DNA के जरिए आरोपी तक पहुंचेगी पुलिस
एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस के मुताबिक, 18 जनवरी की सुबह लावाकेरा चेक पोस्ट में तैनात पुलिस टीम प्रत्येक वाहन को रोककर बारीकी से जांच की जा रही थी. इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 4 बजे झारसुगुड़ा ओड़िशा की ओर से एक ओमनी कार आ रही थी. कार को रोककर तलाशी लेने पर करीब 45 किलो कुल वजन का 9 पैकेट गांजा बरामद किया है. साथ ही आरोपी प्रसन्ना दास बेहरामाल लेब्रेसी (37) कॉलोनी निवासी जिला झारसुगुड़ा ओड़िशा को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को देख मौके से उसका एक साथी फरार हो गया. पूछताछ में आरोपी ने गांजा को झारसुगुड़ा (ओड़िशा) से खरीद कर तस्करी करते हुए अंबिकापुर (सरगुजा) की ओर ले जाने की बात कही. पुलिस ने गांजा तस्करी में इस्तेमाल ओमनी कार भी जब्त कर ली है.
4 महीने में पुलिस ने चार बड़े तस्करी के मामले पकड़े
- 24 सितंबर 2021 को पुलिस ने एक कार से छत्तीसगढ़ ओड़िशा चेक पोस्ट पर 95 किलो से अधिक गांजा बरामद किया था, जिसकी कीमत लगभग साढ़े 9 लाख रुपये थी.
- 19 अक्टूबर को 23 किलो गांजा पकड़ा था.
- 27 अक्टूबर को ओड़िशा से उत्तर प्रदेश ले जाते समय 57 किलो से अधिक गांजा पकड़ा था, जिसकी कीमत 5 लाख 70 हजार के आसपास थी.
- 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश ले जाते समय 78 किलो गाजे से भरी कैप्सूल पकड़ी, जिसमें 7 लाख 80 हजार का गांजा पकड़ा था.
वहीं, वर्ष 2021 में 27 मादक पदार्थ गांजा तस्करी के मामले जिले में दर्ज किए गए. जिसमें 47 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने सितंबर 2021 से अबतक कुल 868 किलो गांजा जब्त किया है.