जशपुर: पत्थलगांव थाना क्षेत्र में फिर एक 9 साल की मासूम लापता हो गई है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बीते दो महीने में बच्ची के गायब होने की ये दूसरी घटना है. जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के मैरिज गार्डन के पीछे रहने वाले किसान परिवार की 9 साल की बच्ची को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया. बच्ची को ले जाते हुए एक संदिग्ध बुजुर्ग का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बच्ची की तलाश कर रही है. पुलिस की तीन टीमें बच्ची की खोज में लगी हुई है.
पत्थलगांव के मैरिज गार्डन के पीछे बने फार्म हाउस में निवासरत मजदूर दंपति की 9 साल की मासूम सोमवार दोपहर को गायब हो गई है. जिसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गायब हुई बच्ची को एक अज्ञात बुजुर्ग खिलौने देने का लालच देकर अपने साथ ले गया है. पुलिस की टीम बच्ची की तलाश में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. लेकिन आरोपी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.