छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में 9 साल की मासूम लापता, शहर की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल - जशपुर क्राइम न्यूज

जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में 9 साल की एक मासूम को अज्ञात आरोपी बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है. परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. CCTV फुटेज में बच्ची को एक बुजुर्ग खिलौने का लालच देकर ले जाता हुआ दिख रहा है. पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी हुई है.

GIRL missing in Jashpur
9 साल की मासूम लापता

By

Published : Aug 18, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 11:08 PM IST

जशपुर: पत्थलगांव थाना क्षेत्र में फिर एक 9 साल की मासूम लापता हो गई है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बीते दो महीने में बच्ची के गायब होने की ये दूसरी घटना है. जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के मैरिज गार्डन के पीछे रहने वाले किसान परिवार की 9 साल की बच्ची को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया. बच्ची को ले जाते हुए एक संदिग्ध बुजुर्ग का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बच्ची की तलाश कर रही है. पुलिस की तीन टीमें बच्ची की खोज में लगी हुई है.

जशपुर में 9 साल की बच्ची लापता

पत्थलगांव के मैरिज गार्डन के पीछे बने फार्म हाउस में निवासरत मजदूर दंपति की 9 साल की मासूम सोमवार दोपहर को गायब हो गई है. जिसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गायब हुई बच्ची को एक अज्ञात बुजुर्ग खिलौने देने का लालच देकर अपने साथ ले गया है. पुलिस की टीम बच्ची की तलाश में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. लेकिन आरोपी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.

सीसीटीवी फुटेज

पढ़ें-गौरेला: युवक का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस

बीते दो महीने में पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गांव महादेवटिकरा से भी 4 साल की मासूम बच्ची लापता हो गई थी. जिसका अब तक कुछ पता नहीं चला सका है. वहीं इन वारदातों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. बहरहाल, पुलिस की तीन टीमें बच्ची की तलाश में लगी है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फुटेज में बच्ची को एक साइकिल सवार के साथ देखा गया है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details