जशपुर : जिले में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई तरह की कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिले में 3 CRPF के जवान सहित एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में मौजूद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के लगातार कोरोना की चपेट में आने से प्रशासनिक अमले की चिंता बढ़ा गई है. फिलहाल सभी मरीजों को जिला कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया चल रही है. मंगलवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 52 हो गई है.
जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना से निपटने के लिए एक ओर जहां जिला प्रशासन सख्ती बरतने का निर्देश जारी कर रहा है. वहीं दूसरी ओर दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन करने में की जा रही लापरवाही ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर एस पैंकरा ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें CRPF के तीन जवान भी शामिल हैं. उन्होनें बताया कि सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं सर्विलांस टीम कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है.