जशपुर: शहर के कई इलाकों में पिछले दिनों से चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही थीं. इसी बीच सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर के सूचना के बाद बाइक चोरी करने वाले 9 नाबालिग आरोपियों को धर दबोचा है. बताया जा रहा है नाबालिग शहर समेत आस-पास के क्षेत्रों में सिलसिलेवार तरीके से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे, बदमाशों के पास से पुलिस ने 4 बाइक समेत चोरी का समान बरामद किया है.
जशपुर: सिलसिलेवार तरीके से कर रहे बाइक चोरी, पुलिस ने 9 नाबालिगों को धर दबोचा - बाइक चोरी
जशपुर में बाइक चोरी के मामले में 9 नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते कुछ दिनों से शहर समेत आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.
दरअसल, पूरा मामला जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है. मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुव ने बताया कि 'कोतवाली थाना क्षेत्र के लोदाम,मनोरा और जशपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी हो रही थी, जिसमें से नाबालिग घर के आंगन में खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाया करते थे. इसके बाद पतासाजी के दौरान मुखबिरों से सूचना मिली कि चोरी के इन सभी मामलों में कुछ नाबालिगों का हाथ है.
नाबालिगों को भेजा गया बाल संप्रेषण गृह
सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले के शक में 4 नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें चारों ने बाइक चोरी करने की बात कुबूल कर अपने साथियों का भी खुलासा किया, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने अपराधिक मामलों में संलिप्त पाए जाने पर सभी को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है.