जशपुर:भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर जिले भर में खुशी का माहौल है. युवा से लेकर बुजुर्गों में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर भारी उत्साह है. इसी कड़ी में दो दशक तक चले लंबे संघर्ष और बलिदान के बाद, भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के सपने को साकार होने के पल का प्रत्यक्षदर्शी बनने के लिए जिले के 10 युवाओं का दल, जशपुर की मिट्टी लेकर वैदिक मंत्रोचार के बीच अयोध्या के लिए रवाना हुआ है.
छत्तीसगढ़ हिंदू युवा वाहिनी संघ के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी ने बताया कि वे अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे भूमिपूजन समारोह में जशपुर की मिट्टी अर्पित करने के लिए रवाना हो रहे हैं. पं. अनुज मिश्रा ने बताया कि जशपुर की पावन धरती को पूर्वज भगवान श्रीराम का ननिहाल मानते आ रहे हैं. उनकी जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए यहां की मिट्टी अर्पित करना हिंदू रीति के मुताबिक आवश्यक है. इसलिए युवा हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने यह बीड़ा उठाया है. अध्योध्या रवाना होने वाले दल में अध्यक्ष वेदप्रकाश तिवारी के साथ रंजित चौरसिया, महेश मिश्रा, संतोष जासूजा, कुंदन चौरसिया, राजेश गुप्ता, रामनारायण शामिल हैं.