जशपुर:जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में 8 लाख से अधिक की लूट का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पान मसाला बेचकर लौट रहे ड्राइवर की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक कर अज्ञात आरोपियों ने 8 लाख 32 हजार नगद लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.
लाखों की वसूली कर लौट रहा था ट्रक चालक
घटना जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है. पत्थलगांव एसडीओपी योगेश देवांगन ने बताया कि पत्थलगांव के रायगढ़ रोड निवासी अरुण गुप्ता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया है कि शनिवार को व्यापारी ने ट्रक चालक कुलोमणि यादव को मिनी ट्रक के साथ पान मसाला सप्लाई के लिए जशपुर भेजा था. जशपुर के अली पान भंडार और कुनकुरी के मुस्कान पान भंडार में माल डिलीवरी करने के बाद 8 लाख 32 हजार रुपए वसूली किया था.