छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर मानव तस्करी मामला: 8 आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

जशपुर पुलिस ने मानव तस्करी मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 70 हजार में लड़की को बेचा था. आखिरी बार लड़की को जहां बेचा गया, वहां उसने सितंबर महीने में आत्महत्या कर ली थी.

8 accused in Jashpur human trafficking case arrested from Madhya Pradesh
जशपुर मानव तस्करी मामले में 8 आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2021, 12:08 PM IST

जशपुर: पुलिस ने मानव तस्करी के अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों को मध्यप्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने लड़की को 8 बार बेचा और जहां अंतिम बार बेचा था, वहां पीड़िता ने आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल, आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

7 जुलाई को हुआ था अपहरण

पूरा मामला जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बीते 7 जुलाई 2020 को अजय नाम के युवक ने 18 वर्षीय लड़की का अपहरण किया था. अजय की पत्नी लड़की की रिश्तेदार थी. मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही अलग-अलग ठिकानों पर जांच शुरू की गई. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अजय का असली नाम पंचम सिंह है. पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश देकर पंचम सिंह को गिरफ्तार किया, साथ ही उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया.

डोंगरगढ़ मानव तस्करी मामला : राजस्थान के झुंझुनू से एक और आरोपी गिरफ्तार

70 हजार में लड़की को बेचा

पुलिस के मुताबिक, 7 महीने पहले दोनों ने मिलकर लड़की को बेचा था. इसके बाद पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए सघन जांच शुरू की. पुलिस ने एक के बाद एक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने 70 हजार में लड़की को बेचा था. आखिरी बार लड़की को जहां बेचा गया, वहां उसने सितंबर महीने में आत्महत्या कर ली थी.









ABOUT THE AUTHOR

...view details