जशपुर: कोरोना काल में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन करियर गाइडेंस वर्कशॉप आयोजित की जा रही है. जिसमें कलेक्टर महादेव कावरे छात्राओं से सीधे रूबरू हुए. इसके साथ ही इस ऑनलाइन वर्क शॉप में जिले के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की टीम ने भी स्टूडेंट्स के पूछे गए सवालों का जवाब दिया.
रविवार को ऑनलाइन करियर गाइडेंस वर्कशॉप आयोजित की गई. वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को लाइव संबोधित करते हुए कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि सफलता आपके सतत प्रयासों का नतीजा है. इसे पाने के लिए मेहनत, लगन, समर्पण और धैर्य की आवश्यकता होती है. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि इन परीक्षाओं की तैयारी का एक महत्वपूर्ण पक्ष अध्ययन सामग्री का चयन है. प्रासंगिक अध्ययन सामग्री के चयन के लिए विशेष सर्तकता बरतने की जरूरत होती है.
पढ़ें-जशपुर: कोरोना के प्रति जागरुकता के लिए नगर सैनिकों ने निकाली पदयात्रा
कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि वर्तमान में परीक्षा के अंतर्गत किए जा रहे हैं गुणात्मक और मात्रात्मक सुधारों को देखते हुए स्टूडेंट्स के लिए परंपरागत पुस्तकों पत्र-पत्रिकाओं के अलावा अतिरिक्त ज्ञान कोष के रूप में इंटरनेट के उपयोग किया जा सकता है. उन्होंने करंट अफेयर्स से संबंधित सामग्रियों को नियमित अपडेट करने के लिए भी कहा.