छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में शनिवार से 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन - वैक्सीनेशन

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जशपुर में भी टोटल लॉकडाउन (total lockdown) की घोषणा की गई है. कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले में 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया है. 11 अप्रैल सुबह 6 बजे से लेकर 18 अप्रैल सुबह 6 बजे तक पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा.

टोटल लॉकडाउन , lockdown
जशपुर में लगेगा 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन

By

Published : Apr 9, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 10:10 PM IST

जशपुरः बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जशपुर में भी लॉकडाउन (Total Lockdown) की घोषणा की गई है. कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले में 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि, 11 अप्रैल सुबह 6 बजे से लेकर 18 अप्रैल सुबह 6 बजे तक पूरे जिले में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान जिले की सीमाएं पूरी तरह से सील की जाएंगी. लोगों के बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा. लॉकडाउन के बीच केवल इमरजेंसी सेवाओं को छूट रहेगी. नियम का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस-प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.

जशपुर में लगेगा 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन

बैठक में लिया गया फैसला

कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़े हैं. लगातार बढ़ते केस को देखते हुए कोरोना की चेन को तोड़ना अति आवश्यक है. उन्होंने बताया कि जिले में अब भी 1071 सक्रिय मरीज हैं. वहीं अबतक 42 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए है.

राजधानी हुई टोल लॉक, रायपुर में 10 दिनों के टोटल लॉकडाउन की शुरुआत

7 दिनों का टोटल लॉकडाउन

कलेक्टर ने बताया कि 11 अप्रैल की सुबह 6 बजे से लेकर 18 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जिले में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान साप्ताहिक और दैनिक बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. लोगों को घरों से निकलने पर प्रतिबंध रहेगा. सिर्फ आपातकालीन, मेडिकल जरूरतों के लिए ही घर से निकलने की छूट दी गई है. गैस सिलेंडर सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग वोलों को ही दिए जाएंगे. दूध, फल, अखबार वितरण के हॉकर को सुबह 6 से 9 बजे तक की छूट दी गई है. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में जिले से बाहर जाने के लिए ई-पास बनवाना होगा. बिना पास के जिले से बाहर आने-जाने पर रोक रहेगी.

पुलिस रहेगी मुस्तैद

पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने बताया कि, लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. पुलिस-प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा. इस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग टीम गठित कर जांच की जाएगी. बैरिकेडिंग कर पूरे जिले में निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. एसपी ने लोगों से नियमों का पालन करने की भी अपील की है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details